Trump Towers Gurugram : भारत में अल्ट्रा लग्जरी हाउसिंग की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रम्प टावर्स गुरुग्राम प्रोजेक्ट ने पहले दिन ही 3250 करोड़ रुपए कि रिकार्ड बुकिंग दर्ज की।
Trump Towers
आपको बता दें कि ट्रम्प टावर्स का पहला प्रोजेक्ट ट्रम्प टावर दिल्ली एनसीआर 2018 पहले भी हिट रहा था और उसके सारे यूनिटस बिक चुके हैं। अभी तक भारत में कुल 5 ट्रम्प- ब्रांडेड हाई राइज लग्जरी प्रोजेक्ट ( मुंबई, पुणे, कोलकाता और 2 प्रोजेक्ट गुरुग्राम ) मौजूद हैं। ये प्रोजेक्ट ट्रम्प परिवार के करीबी कल्पेश मेहता द्वारा लॉन्च किए गए हैं। माना जाता है कि कलपेश मेहता ट्रम्प के साथ पढे है ।
ट्रम्प टावरस गुरुग्राम के कुछ पेंटहाउस की कीमत 125 करोड़ से भी अधिक है । इस प्रोजेक्ट के एक यूनिट का सामान्य कीमत 8 से 15 करोड़ के बीच है । प्रोजेक्ट कि सफलता इस बात को दर्शाती है कि भारत में आने वाले समय में अल्ट्र लग्जरी रेज़िडेन्शल प्रोजेक्ट्स का सुनहरा भविष्य है।
स्मार्ट वर्ल्ड डेवलपर्स और तरएबेक डेवलपर्स द्वारा तैयार किए जा रहे इस प्रोजेक्ट को मई 2025 तक उपभोक्ताओं को डिलिवर करने कि योजना है। एक ही दिन में 3250 करोड़ रुपए की रिकार्ड ब्रेकिंग बुकिंग के साथ ट्रम्प टावर प्रोजेक्ट के सभी 298 यूनिटस लॉन्च के कुछ ही घंटों में बिक गई।