हरियाणा सरकार कि तरफ से दी जा रही वृद्धावस्था या बुढ़ापा पेंशन का लाभ अनेकों लाभार्थी ले रहे हैं जिसके तहत लाभार्थियों को हर महीने 3000 रुपए कि आर्थिक सहायता प्रदान कि जाती है । हरियाणा प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ।
यदि आपकी आयु भी 60 वर्ष या उससे अधिक है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते है इसके लिए आपको अनलाइन आवेदन की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान कि गई है। यदि आपने पहले ही आवेदन किया हुआ है तो आप अपने आवेदन कि स्तिथि पता कर सकते हैं।
आवेदन की स्तिथि पता करना करने के लिए आपको सरल हरियाणा कि आधिकारिक वेबसाईट( https://saralharyana.gov.in/ )

पर जाना होगा । इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने आवेदन की डिटेल्स भरनी होंगी।
डिटेल्स में आपको विभाग का नाम ( social justice and empowerment ), योजना का नाम ( old age allowance ) व ऐप्लकैशन आइडी दर्ज करना होगा ।
