हरियाणा सरकार प्रशासन अलर्ट: पुलिस महकमे में भारी फेरबदल 23 IPS व 27 HPS अधिकारियों कि सूची जारी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लोकसभा चुनाव के बाद एक्शन में हैं । हरियाणा सरकार के गृह वभाग द्वारा 23 IPS व 27 HPS अधिकारियों कि पोस्टिंग व ट्रांसफर कि लिस्ट जारी की है। हरियाणा सरकार इस समय आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर है जिसके चलते प्रशासन में फेरबदल किया जा रहा है जिससे कि आगामी विधानसभ चुनाव में सुशासन का संदेश आम जनता तक पहुंचाया जा सके। हरियाणा के मुख्यमंत्री चुनाव से पहले भी सुशासन का संदेश दे चुके हैं । अपने एक भाषण में उनोहने 4 जून के बाद सभी अधिकारियों के लिए मंच से यह एलान कर दिया था कि सभी अधिकारी सुशासन का संदेश आम जनता तक पहुचाएँ। इसी कड़ी को मजबूत करते हुए उन्होंने आम जनता के लिए जन समस्या निवारण कैम्प लगाए गए जहां तत्काल प्रभाव से जनता की समस्याओं का निपटारा किया गया।

Leave a comment