Jagannath Rath Yatra 2024 : जगनन्नाथ रथ यात्रा 2024 आज से शुरू

ऑडिशा के पुरी की विश्व प्रसिद्ध जगनन्नाथ की शुरुआत आज दिनांक 7 जुलाई 2024 दिन रविवार से शुरू हो रही है । Jagannath Rath Yatra 2024 के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं । इस यात्रा के दौरान भगवान 10 दिन की यात्रा पूर्ण करके गुडीचा मंदिर पहुंचते हैं।

Jagannath Rath Yatra 2024

10 दिन तक चलने वाली इस Jagannath Rath Yatra 2024 में सबसे आगे ताल ध्वज रथ पर बलराम जी व बलराम जी के पीछे पद्म ध्वज पर माता सुभद्रा व सुदर्शन चक्र तथा सबसे पीछे गरुण धेयज रथ पर भगवान जगन्नाथ पूरी चलते हैं । मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ कि इस यात्रा के दर्शन मात्र से 1000 यज्ञों का फल मिलता है।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी होंगी शामिल

इस साल कि भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में देश कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी शामिल होने वाली हैं । ऑडिशा सरकार द्वारा राष्ट्रपति के लिए विशेष प्रबंध किए हैं । आपको बता दे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी ऑडिशा के मयूरभंज जिले से आती हैं जिसकी वजह से Jagannath Rath Yatra उनके लिए खास मायने रखती है।

10 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में लाखों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने को आंखे बिछाए रहते है। यात्रा की तैयारी इस विशेष दिन से 3 पहले शुरू हो जाती हैं । भगवान जगन्नाथ कि यात्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले तीनों रथों को कुशल कारीगरों द्वारा बनाया जाता है । तीनों रथों में सबसे बड़ा रथ भगवान जगन्नाथ का होता है। इस रथ यात्रा में भगवान के दर्शन के लिए देश विदेश से लाखों कि संख्या में लोग एकत्रित होते हैं ।

देश के अन्य कई राज्यों में भी किया जाता है रथ यात्रा का आयोजन। आपको बता दें की देश के अलग अलग राज्यों में अलग अलग जगहों पर जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस साल गुजरात के अहमदाबाद झारखंड के रांची व अन्य कई शहरों में भगवान जगन्नाथ कि रथ यात्रा निकाली जाएगी।

Leave a comment