JJP-ASP कैंडीडेट सूची -हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024

बुधवार 4 सितंबर 2024 को JJP ( जननायक जनता पार्टी – आजाद समाज पार्टी ) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों कि पहली सूची जारी कर दी है। प्रथम सूची में चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी को 4 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है , जबकि 15 सीटों पर JJP पार्टी अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगी।

JJP ( जननायक जनता पार्टी ) प्रमुख व हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उचाना विधानसभा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। प्रथम सूची के अनुसार राजदीप फोगाट चरखी दादरी से चुनाव से दोबारा चुनाव लड़ेंगे ।

इस बार JJP व आजाद समाज पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है । गठबंधन के अनुसार हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से 70 सीटों पर JJP व 20 सीटों पर आजाद समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी ।

प्रथम सूची में आजाद समाज पार्टी को सढ़ौर,जगाधरी, सोहना व पलवल की सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है। सढ़ौर से सोहेल, जगाधरी से डॉ अशोक कश्यप , सोहना से वीनेश गुर्जर व पलवल से हरित बैसला के नाम का ऐलान किया गया है ।

प्रथम सूची में JJP के 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कि गई है।

  • उचाना से दुष्यंत चौटाला
  • तोशाम से राजेश भारद्वाज
  • बेरी से सुनील दुजाना सरपंच
  • जींद से इंजिनीयर धर्मपाल प्रजापत
  • जुलाना से अमरजीत ढ़ाडा
  • नलवा से वीरेंद्र चौधरी
  • अटेली से आयुषी अभिमन्यु राव
  • बावल से रामेश्वर दयाल
  • चरखी दादरी से राजदीप फोगाट
  • होडल से सतबीर तंवर
  • डबवाली दिग्विजय चौटाला
  • गोहाना से कुलदीप मालिक
  • गुहला से कृष्ण बाजीगर
  • रादौर से राजकुमार बुबका
  • मुलाना से डॉ रवींद्र धींन

Leave a comment